लखनऊ- अभी तक आपने प्लेन, ट्रेन, बस एवं ट्रेन हाईजैक की खबरें पढ़ी होगी, लेकिन आज जो हम बताने जा रहे उसे सुनकर आप हैरान जरूर होंगे। जी हां यहां लुटेरों ने एक ऑटो को हाईजैक कर लिया। लेकिन यहां आटो चालक ने बहादुरी का परिचय दिया और लुटेरों से भरे आटो को पुलिस चौकी पहुंचा दिया।
मामला बरेली के इज्जतनगर के कलापुर पुलिया के पास का है जहां लूट को अंजाम देकर भाग रहे पांच बदमाशों ने ऑटो चालक को भी लूट लिया। बदमाशों ने इस दौरान तमंचे के बल पर ऑटो भी हाइजैक कर लिया और डोहरा रोड चलने को कहा। ऑटो चालक घने कोहरे में समझदारी दिखाते हुए बदमाशों से भरा ऑटो अहलादपुर चौकी लेकर पहुंच गया। बदमाशों ने सामने पुलिस खड़ी देखकर ऑटो की झटके से स्टेयङ्क्षरग मोड़ दिया तो चालक ने ब्रेक लगा दिया। जिससे ऑटो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। हादसे में दो बदमाश ऑटो में दब गए। जबकि तीन बदमाश भागने लगे। चालक के शोर मचाने पर पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। हालाकि इस दौरान एक लुटेरे को पुलिस ने दबोच लिया लेकिन दो लुटेरे भागने में सफल रहे। वहीं ऑटो में दबे दो बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक लुटेरे के सिर में चोट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। इज्जतनगर के चितुपुरा गांव निवासी जितेंद्र ने बताया कि रात वह गांव की सवारी भरकर रिठौरा बाजार छोडऩे गया था। देर रात वह सवारी उतार कर लौट रहा था। जैसे ही वह इज्जतनगर के कलापुर पुलिया शिरडी साईं धाम आश्रम के पास पहुंचा तो देखा पांच बदमाश बाइक सवार को लूट रहे हैं। इसके बाद उन्होंने तमंचे के बल पर उसे रोका और जेब में रखे 900 रुपये लूटेने के बाद उसका ऑटो हाइजैक कर लिया। बदमाशों ने चालक जितेंद्र को डोहरा रोड चलने के लिए कहा और सभी बदमाश ऑटो में बैठ गए। ऑटो में बैठे बदमाशों ने बाइक सवार ङ्क्षरकू और अंकित निवासी चीतुपुरा इज्जतनगर से लूटी गई रकम गिनी तो वह 18 हजार रुपये निकली। देर रात घना कोहरा हो गया तो जितेंद्र कोहरे का फायदा उठाकर बदमाशों से भरा ऑटो लेकर अहलादपुर चौकी पहुंच गया। अचानक चौकी के बाहर ऑटो व सामने पुलिस देखकर बदमाश ने ऑटो की झटके से स्टेयङ्क्षरग मोड़ दी। जिसके बाद जितेंद्र ने ब्रेक मारी तो ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जितेंद्र ऑटो से कूद पड़ा। इस दौरान बदमाश शाहिद निवासी मेवा सरफापुर फरीदपुर और रियाज निवासी भोजीपुरा ऑटो के नीचे दब गए। जबकि साजिद निवासी जल्ला लाड़पुर फारुख निवासी बड़ेपुरा हाफिजगंज रियाज निवासी भोजीपुरा भागने लगे तो चालक ने चोर चोर की अवाज लगा दी। चालक की आवाज सुनकर मौके पर सड़क के किनारे आग ताप रहे दारोगा सुनील निठारिया अपने सिपाही और होमगार्ड के साथ बदमाशों का पीछा कर लिया। इस दौरान बदमाशों ने सिपाही पर फायर झोंक दिया। संयोग था कि गोली सिपाही को नहीं लगी। जिसके बाद सिपाही ने साजिद को दबोच लिया। जबकि फारुख और रियाज कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने ऑटो के नीचे दबे लुटेरे शाहिद और बबलू को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान सिर में चोट लगने से आरोपित शाहिद की शनिवार दोपहर में मौत हो गई। जानकारी पर शाहिद के पिता अनोखे अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि शाहिद उनका बड़ा बेटा था। वह एक फार्महाउस में काम करता था। शुक्रवार को वह फार्म हाउस जाने की बात कहकर निकला था। शाहिद के पिता का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उनके बेटे की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। ऑटो चालक जितेंद्र की बहादुरी को देखते हुए पुलिस ने उसकी जमकर तारीफ की। इस दौरान एसएसपी ने चालक की बहादुरी को देखते हुए उसे पांच हजार का नकद इनाम भी दिया। फिलहाल जितेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने पांच अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। फरार दो लुटेरों की तलाश पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं। तीनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही। दो की तलाश में दबिश दी जा रही है। ऑटो चालक को भी बहादुरी कर इनाम दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here