भाटापारा- चलती ट्रैन में पानी लेकर चढ़ने का प्रयास करते समय गिरे बुजुर्ग यात्री की जान आरपीएफ के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायक्वाड की सजगता और हिम्मत से बच गई। घायल यात्री को अस्पताल में भर्ती करा कर उसके परिजनो को सूचित कर दिया गया। टास्क फोर्स में तैनात उक्त हवलदार ने पूर्व में लगभग डेड वर्ष पूर्व ऐसी ही घटना एक यात्री की जान बचाई थी। प्रधान आरक्षक के या अनुकरणीय कार्य के लिए लोगो ने आरपीएफ प्रसासन के कार्यो की कंठ मुक्त से सराहना करते हुए उक्त प्रधान आरक्षक को पुरुस्कृत करने की मांग की है।
उपरोक्त सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार 26 दिसम्बर 2020 को गाड़ी संख्या 02843 पूरी- अहमदाबाद एक्सप्रेस समय 12:46 बजे गोंदिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर आई। ट्रैन के रुकने पश्चात एक बुजुर्ग यात्री मौलिक जयसन हरिहर भाई उम्र 60 साल जो PNR No 6145053291कोच नंबर एस-6 सीट नंबर 41 जो कि कालीकट से सूरत तक यात्रा कर रहे थे पीने का पानी लेने प्लेटफार्म में उतरे उसी दरम्यान समय 12:50 बजे गाड़ी रवाना होने लगी और बुजुर्ग यात्री चलती गाड़ी में पानी लेकर चढ़ने के प्रयास के दौरान, गाड़ी तथा प्लेटफार्म के बीच फसकर घसीटने लगे, मौके पर तैनात टास्क टीम गोंदिया के प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायकवार ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लगातार बुजुर्ग यात्री को पकड़े रखा और यात्री को प्लेटफार्म तथा ट्रैन के बीच घुसने से सुरक्षित बाहर निकाला जिससे उक्त बुजुर्ग यात्री की जान बच सकी तथा यात्री को सिर पर गंभीर चोटे आई। इस घटना को देख रहे प्लेटफार्म में उपस्थित लोगो का दिल दहल गया और उनके रोंगटे खड़े हो गए तब जब यात्री को सुरक्षित देखा तो राहत की साँस लेते हुए राजेन्द्र रायकवाढ के इस कार्य की कंठ मुक्त से सराहना की।
इस घटना के त्वरित बाद उक्त बुजुर्ग यात्री को प्रधान आरक्षक पी दलाई एवम आर एस ठाकुर की सहायता से शासकीय अस्पताल के टी एस गोंदिया उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज जारी है और यात्री पूरी तरह खतरे से बाहर है तथा उसके परिजनो को सूचित कर दिया गया है। विदित हो की उक्त प्रधान आरक्षक राजेन्द्र ने 28 मई 2019 को भी पूरी गांधीधाम एक्सप्रेस में बलांगीर से सूरत का सफर कर रहे एक बुजुर्ग यात्री देवजी भाई पटेल 65 वर्ष को भी अपनी जान की परवाह किये बगैर बचाया था।प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रायक वाढ पूर्व में अपनी सेवाएं भाटापारा आरपीएफ में भी दे चुके है। यात्रियों एवम् उपस्थित लोगो ने आर पी एफ गोंदिया को व रेलवे प्रशासन को धन्यवाद देते हुए प्रधान आरक्षक को पुरुस्कृत करनेे की मांग की है।