@संदीप जायसवाल
भैंसा- आरंग पुलिस ने गुल्लू गांव में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम गुल्लू के दुर्गा चौक में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे है तथा शोर मचा रहे है। जिस पर आरंग पुलिस ने मौके पर पहुँच कर 5 लोगो को जुआ खेलते हुए पकड़ा, पकड़े गए जुआरियो में कामदेव साहू पिता गेंदराम साहू(23), वीरेंद्र कुमार पटवा पिता भागवत पटवा(33), विश्राम लोधी पिता हरिराम लोधी(33), प्रहलाद पटेल पिता सेवक राम पटेल(31), लक्ष्मीचंद लोधी पिता महेश लोधी(70) शामिल है। इनसे पास से ताश पत्ती और जुआ की रकम पुलिस ने जब्त कर ली है।इसके अलावा ये सभी एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसीजेज कोविड-19 विनिमय 2020 तथा छत्तीसगढ़ पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71(1) का उल्लंघन करते हुए पाए गए जिस पर आरंग पुलिस ने धारा 188, 269, 270, 71(1) एवं जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
