बिलासपुर- कोविड-19 के संक्रमण पर नियंत्रण पाने और उस पर जीत हासिल करने के लिए बिलासपुर में कलेक्टर द्वारा लागू सात दिवसीय सख्त लॉकडाउन आज मंगलवार की सुबह से शुरू हो गया है, इस दौरान बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल भी सुबह से ही सड़कों पर निकल कर स्वयं भी लोगों को घर पर रहने की अपील करते हुए प्रशासन द्वारा बनाए गए नियम कायदों को पालन करने की बात कही।

ज्ञात हो कि बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के साथ ही रतनपुर बिल्हा तखतपुर बोदरी और मल्हार नगरी निकायों के सीमा क्षेत्रों में भी आज से ही सात दिवसीय लॉक डाउन की शुरुआत हो गई, वही मस्तूरी विकासखंड के जयरामनगर, सीपत और मजदूरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी कल सोमवार को एकाएक सात दिवसीय लॉकडाउन की घोषणा की गई, जो आज सुबह से शुरू हो गया है।

बताते चले आपको की कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर समेत कई जिलों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है, लॉकडाउन को सफल बनाने और कोरोना की चैन तोड़ने इस बार पुलिस प्रशासन पूर्व से ज्यादा सख्ती बरतेंगी, तो वही इस बार भी ड्रोन से शहर की निगरानी रखी जाएगी।
मालूम हो कि बीती शाम के बाद आज तड़के सुबह अधिकारियों ने शहर में एक बार फिर फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को लॉकडाउन के संबंध में जानकारी दी गई तो वही इसे पालन करने अपील की गई।

गाड़ियां होंगी जब्त, चालानी कार्रवाई भी
इस बार का सख्ती के साथ नियमों का पालन करवाया जाएगा,लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने पर कोई इमरजेंसी साबित नहीं कर पाए तो महामारी एक्ट के तहत एफआइआर भी की जाएगी साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इसके अलावा किसी जरूरी काम से बाहर जाने के लिए ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा, इमरजेंसी की स्थिति में चारपहिया वाहनों में ड्राइवर समेत अधिकतम तीन लोग और दोपहिया में केवल दो लोग की सफर करेंगे, नियम की अनदेखी पर गाड़ी जब्त कर ली जाएगी।

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस ने अलग-अलग जगह चेकिंग पाइंट बनाए हैं, इसके अलावा शहर की सीमा से लगे एंट्री पाइंट हैं, जहां से अनावश्यक रूप से आने-जाने वालों को रोका जाएगा और जांच की जाएगा, इनमें पुलिस जवान तैनात रहेंगे, इसके अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस जवान तैनात रहेंगे, जो वहां से गुजरने वालों से पूछताछ करेंगे।