रायपुर- यूं तो राहुल योगराज टिकरिहा किसी परिचय के मोहताज नही है मगर बेमेतरा व प्रदेश के युवा समाज सेवको में अपने अनूठे कार्यों के लिए पहचाने जाते है। इनके यही कार्यशैली लोगो को बहुत प्रभावित करता है और बाकी लोगो से उनकी अलग छवि बनाती है। प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है यह थमने का नाम नही ले रहा है। बेमेतरा जिला के अनेक गांव जलमग्न हो गया है। लगातार खारुन और शिवनाथ में जल भराव हो रहा है।

जिला पंचायत सभापति एवं अंकुर समाज सेवी संस्था के प्रदेश संयोजक राहुल योगराज टिकरिहा ने क्षेत्र के 11 गांव जमघट, सहगांव, चेटुवा, मुड़पार खुर्द, ढाबा, कुम्हि, भरदा, मुड़पार कला, जामगांव, खुडमुडी, लखना का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया साथ ही नागरिको के समस्या का समाधन किया। नदी किनारे बसे अधिकतर गांवों व घरों में अंदर तक पानी भर गया है। जिससे उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने कई गॉव के घरों तक डोंगा में व पैदल पानी को पार पहुंचकर जायजा लिया व समस्या का समाधान किया। आज कल के जनप्रतिनिधि हवाई जहाज के माध्यम से जायजा लेते है तो वही जमीनी स्तर पर जनसेवा का संकल्प लेकर कार्य करने वाले जनसेवक डोंगा और पैदल पहुंचकर जायजा लेकर समाधान कर रहे है।

सभापति टिकरिहा ने नदी किनारे बसे गांव जहां वे नहीं पहुँच पाएं है। उन गांवों के नागरिकों से फोन पर बात कर शिवनाथ नदी में जलस्तर बढऩे की जानकारी देते हुए सतर्क रहने का निवेदन किया है साथ ही अपना और अपने टीम का मोबाइल नंबर जारी कर विषम परिस्थितियों में संपर्क करने को कहा है। सभापति टिकरिहा ने कहा जब भी जरूरत पड़े चाहे रात के 12 बजे हो 1 बजे हो या जो भी बजे हो आप संपर्क कर सकते है, हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। इस अवसर पर उनके साथ सभी गांव के ग्रामीणजन उपस्थित रहते है जो उन्हें मार्गदर्शन कर गांव की स्थिति की जानकारी देते हुए हो रही समस्या से अवगत कराते थे।