अफगानिस्तान- आतंकवादी ने तीन महिला मीडियाकर्मियों को गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने हत्या करने की बात भी कबूल ली है. यह घटना अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत की है. जहां तीन महिला मीडियाकर्मियों की हत्या कर दी गई. गोलीबारी में एक कर्मचारी घायल हो गया. चारों कर्मचारी स्थानीय टीवी चैनल एनिकस में काम करते थे.तीनों मीडियाकर्मियों का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. निजी चैनल के समाचार संपादक और ननगरहर प्रांत के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं को अलग-अलग स्थानों पर गोली मारी गई.

अफगान अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तीनों की हत्या के संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान कारी बसर के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि बसर तालिबानी आतंकवादी है, लेकिन तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस दावे को नकार दिया है.नंगरहार पुलिस प्रमुख जनरल जुमा गुल हेमत ने कहा कि बसर ने हमलों के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल में साइलेंसर लगाया था. उसे पुलिस ने हमलों के कुछ ही देर बाद जलालाबाद से गिरफ्तार कर लिया था.आईएस ने कहा कि इन महिला पत्रकारों को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वे ‘धर्म का त्याग कर चुकी अफगान सरकार के वफादार मीडिया स्टेशनों’ में से एक में काम करती थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here