रायपर- छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 2272 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 31661 हो गए हैं।

आज कुल 960 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए ।

आज मिले मरीजों में दुर्ग 187, राजनंदगांव से 80 बालोद से 68 बेमेतरा से 33 कबीरधाम से 51 रायपुर से 462 धमतरी से 59 बलौदा बाजार से 112 महासमुंद से 47 गरियाबंद से 21 बिलासपुर से 177 रायगढ़ से 227 कोरबा से 103 जांजगीर-चांपा 117 मुंगेली से 56 गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4 सरगुजा से 46 कोरिया से 28 सूरजपुर से 28 बलरामपुर से 25 जशपुर से 26 कोंडागांव से 8 दंतेवाड़ा से 99, कांकेर से 42, नारायणपुर से 20 और बीजापुर से 54 है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 104733 संक्रमित मिले है, जिसमें 72224 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 848 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 31661 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

एक्टिव 31661 मरीजों में

दुर्ग से 2263 (87 मृत)

राजनांदगांव से 1667 (36 मृत)

बालोद से 807 (2 मृत)

बेमेतरा से 335 (8 मृत)

कवर्धा से 717 (5 मृत)

रायपुर से 10611 (366 मृत)

धमतरी से 936 (6 मृत)

बलौदाबाजार से 1036 (16 मृत)

महासमुंद से 714 (20 मृत)

गरियाबंद से 420 (14 की मृत)

बिलासपुर से 1092 (79 मृत)

रायगढ़ से 1400 (36 मृत)

कोरबा से 1068 (5 मृत)

जांजगीर-चांपा से 984 (16 मृत)

मुंगेली से 511 (1 मृत)

गौरेला पेंड्रा मरवाही से 70 (1 मृत)

सरगुजा से 714 (20 मृत)

कोरिया से 189 (11 मृत)

सूरजपुर से 424 (6 मृत)

बलरामपुर से 306 (1 मृत)

जशपुर से 290 (2 मृत)

जगदलपुर से 1594 (8 मृत)

कोंडागांव से 242 (2 मृत)

दंतेवाडा से 950 (4 मृत)

सुकमा से 438 (3 मृत)

कांकेर से 803 (9 मृत)

नारायणपुर से 492

बीजापुर से 414 (6 मृत) है।

मंत्री के बंगले में कोरोना विस्फोट

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बंगले में एक साथ 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। हालांकि इसमें मंत्री और उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं है। जानकारी के मुताबिक जिन 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, उनमें मंत्री के कार्यालय प्रभारी समेत 10 कर्मचारियों शामिल हैं। दरअसल मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने निजी बंगले के अलावे कोरबा में एक शासकीय बंगला “पंप हाउस D-1 बंगला” आवंटित कराया है। इस बंगले में मंत्री जयसिंह खुद रहते नहीं है, लेकिन तमाम शासकीय काम उनका यही से होता है। मंत्री के शासकीय बंगले से एक साथ 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद हड़कंप मंच गया है। पॉजेटिव आये लोगों में 8 पुरूष और दो महिला शामिल हैं।
कोरबा में बीएमओ, सीएचसी कर्मी, एसईसीएल अस्पताल की चिकित्सक सहित रविवार को मिले 100 नए संक्रमित

कोरबा जिले में रविवार देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 5 बच्चों सहित 100 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में कोरबा बीएमओ, एसईसीएल कोरबा हॉस्पिटल की चिकित्सक, सीएचसी कटघोरा का एक कर्मचारी और सिटी कोतवाली स्थित पुलिस कालोनी से एक युवक भी शामिल है। रविवार को मिले संक्रमितों में ग्राम उमरेली, उमरेली-करतला, कांशीनगर, वार्ड-1 छुरी, ग्राम अमगांव पाली, इमलीडुग्गू, शिवाजी नगर, मानिकपुर, पोड़ीबहार, रविशंकर शुक्ल नगर, एसईसीएल, कुसमुण्डा, पथर्रीपारा, ऊर्जानगर गेवरा परियोजना कालोनी, एमपी नगर, बांकीमोंगरा, सीएसईबी कालोनी कोरबा, एसईसीएल कुसमुण्डा, एनटीपीसी, शिवाजी नगर, बालको आवासीय कालोनी, ग्राम फरसवानी, उमरेली, ग्राम मुनगाडीह व मुढ़ाली पाली, ग्राम बेलाकछार, 15-ब्लॉक, ग्राम नानबांका पाली, कोरबी पाली, सीएसईबी कालोनी बुधवारी बाजार, जेपी कालोनी, शांतिनगर बालको, आजाद नगर, प्रगति नगर दीपका, पुराना बस स्टैंड, दीपका, शक्ति नगर दीपका, ग्राम रजगामार के निवासी शामिल हैं। इन सभी को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है।

बिलासपुर
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को जिले में 141 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें बिल्हा के 5, बोदरी के 1, कोटा 2, तखतपुर के 5, मस्तूरी के 2 पॉजिटिव मरीज शामिल है.रविवार को जिन इलाकों में मिले मरीज है उनमें शहर के अशोकनगर, दयालबंद आनंद नगर उसलापुर, अमेरी, ओम नगर, चांदनी अपार्टमेंट, मंगला, अज्ञेय नगर, तोरवा, कृष्णा नगर, संजय गांधी नगर, लाल खदान, उज्जवल नगर NTPC, तिफरा शांति नगर, रोहिणी विहार, अम्बा पार्क, SBI कॉलोनी, बाजपेयी टॉवर, कश्यप कॉलोनी, विनोबा नगर, जबड़ापारा सप्लाई, संजय हाइट्स, ग्रीन सिटी, सोन गंगा कॉलोनी, रिवरव्यू, राज किशोर नगर समेत अन्य पॉजिटिव मरीज शामिल है.

जांजगीर चांपा
जांजगीर जिले में अब तक कोरोना वायरस परीक्षण हेतु कुल 46469 (RTPCR – 19190 +True not-1446 + Rapid Antigen Kit – 21217+Rapid RD Kit 4616 ) सैम्पल जॉच किया गया है जिसमें दिनांक 27.09.2020 तक 4222 धनात्मक मरीजो की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 2381 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा आज दिनांक 27.09.2020 शाम 08 बजे तक 95 नये धनात्मक पाये गये मरीजों को मिलाकर कुल 1856 मरीज सक्रिय है।दिनांक 27.09.2020 को विकासखण्ड अकलतरा में 0 बलौदा में 19 बम्हनीडीह में 14 डभरा में 04 जैजैपुर में 05 नवागढ में 35 पामगढ़ में 04 मालखरौदा में 0 एवं सक्ती में 14 मरीज कुल 95 नये धनात्मक मरीजो का कान्ट्रेट ट्रेसिंग तथा आस-पास एक्टिव सर्विलेंस किया जा रहा है।आज दिनांक 27.09.2020 को पाये गये कुल धनात्मक 95 मरीज में से 71 Asymptomatic (लक्षण विहीन ) या Mild Asymptomatic मरीज पाये जिन्हें होम आइसोलेशन किये गए एवं 24 मरीजो को जिले के कोविड केयर केन्द्रो में भर्ती किये गये जो लक्ष्ण युक्त थे।जिले में कुल 1058 बिस्तर ( दिव्यांग आइसोलेशन सेंटर 128 बिस्तर , आकांक्षा आवासीय परिसर 100 बिस्तर, आई.टी.आई. कुलीपोटा 150 बिस्तर, एग्रीकल्चर कॉलेज 35 बिस्तर, मयूरध्वज कॉलेज चांपा 130 बिस्तर, जेठा कॉलेज सक्ती 60 बिस्तर, आई टी आई अकलतरा 125 बिस्तर, शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम धौराभाठा डभरा 100, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र महुदा बलौदा 150 एवं 80 बिस्तर एक्सक्लूजन कोविड ट्रीटमेंट सेंटर-(ई.सी.टी.सी.)) बनाया गया है।

राजनांदगांव
आज मिले मरीजों में अं. चौकी से 6,छुईखदान 1,छुरिया 2,डोंगर गांव 6,डोंगरगढ़ 14,खैरागढ़ 3,मानपुर 6,मोहला 1,राजनांदगांव (ग्राम.) 1 से और बसंतपुर-3, चिखली -2, मोतीपुर- 2, शिव कॉलोनी-3, बल्देवबाग – 1, जनता | कॉलोनी-1, नंदई-4, लखोली-2, मोदीनगर-3, न्यु बस स्टैण्ड-1, स्टेशनपारा-4, 8वीं बटालियन-1, रायपुर नाका-1, कसाईपारा-1, अन्य क्षेत्र-1 विवेकानंद नगर-1, बर्फानी आश्रम के पास-1, ब्राह्मण पारा- 1, कॉलोनी-1, भारत माता चौक-4, से है।

रायगढ़
रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 84 , आरटीपीसीआर से जांच से 125 और ट्रूनॉट टेस्ट में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटव आयी।आज इंदिरा नगर, किरोडीमल नगर, सत्तीगुड़ी चौक, केवडाबाडी बस स्टैंड के पास, भगवानपुर, मालीडीपा बोईरदादर, बेलादुला, रेल्वे बंगलापारा, मोदी नगर, तरकेला, घरघोडा, बड़े नवापारा बरमकेला, झनकपुर बरमकेला, बोंदा, सरिया, बरमकेला, एमएसपी कॉलोनी जुनाडीह , केजीएच रायगढ़ सहित अन्य स्थानों से मिले नये मरीज।आज आर टी पी सी आर टेस्ट में 125 लोग पाजिटिव मिले हैं इनमें इंदिरा नगर एक,स्टेशन चौक एक,सक्ती गुढ़ी चौक एक, माली पारा एक,केवडा़बाड़ी बस स्टैंड एक,भगवानपुर एक,बेला दुला खर्राघाट दो, कोतरा रोड़ दो, रेल्वे बंगला पारा एक, मोदीनगर एक, पतरापाली जिंदल दो, MSP कालोनी 14, केजीएच 5, केलो बिहार एक, नटवरस्कूल एक, पुलिस लाइन एक,खैरपुर एक, सहदेवपाली एक, मालीपारा एक, तैंदुडीपा खेतपारा एक, पूरीपारा दो, पुलिस चौकी जूट मील एक,कोष्टापारा दो, काशी राम चौक एक, पंजरी प्लांट एक, पार्कसिटी दो, अंबुजा सिमेंट तीन, एक्सिस बैंक एक,बापू नगर से एक,चक्रधर नगर एक, सोनिया नगर एक, मिट्ठुमुडा़ में दो, कोरोना मरीज पाये गये हैं इसके अलावा तरकेला में पांच ,घरघोड़ी में एक, घरघोडा़ में एक तथा बरमकेला के 25 पाजिटिव में सरिया पांच, बोंदा पांच, झनकपुर 6, बडे़ नवापारा में चार व बरमकेला से पांच मरीज मिलें इसी प्रकार सांरगढ़ ब्लाक के 25 में हिच्छा से सात, बेहदवान एक, रेंजरपारा दो, जेलपारा एक,अग्रसेन चौक एक, SRK हास्पीटल एक, पेलपारा चार, चांटीपाली दो और सलोनी से 6 कोरोना पेशेंट को ट्रेस किया गया हैं चौकाने वाली बात यह हैं की पिछले दस दिनों में जिले में दो हजार मरीज पाये गये हैं जबकी ठिक होने वाले मरीज एक हजार के लगभग हैं जिसका संक्रमण के अनुपात में रिकवरी रेट 50 फिसदी ही हैं.
कोरबा के निजी कोविड अस्पताल मे एक और कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत
अब तक जिले के 21 कोरोना संक्रमितो का निधन

कोरबा के निजी कोविड ट्रीटमेंट सेंटर में कल देर रात एक 76 वर्षीय बुजुर्ग का निधन हो गया। बुजुर्ग पहले से ही हृदय रोग और हाई ब्लड प्रेसर के मरीज़ थे। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद वे पौडीबाहर के अपने घर में होम आईसोलेशन में थे। अचानक कल सुबह तबियत बिगड़ने और साँस लेने में परेशानी के कारण बुजुर्ग को परिजनों की सहमति से कोसाबाडी के निजी कोविड ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती किया गया था। डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी परंतु देर रात हालत और बिगड़ गई तथा बुजुर्ग का रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास निधन हो गया। मृतक बालको से सेवा निव्रत कर्मी थे और अभी पौडीबाहर में निवासरत थे।
अस्पताल प्रबंधन ने बुज़ुर्ग के निधन की सूचना जिला प्रशासन और सी॰एम॰एच॰ओ॰ कार्यालय को दे दी है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रशासन की निगरानी में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राताखार के मसीह कब्रस्तान में किया जाएगा।

कोरोना को मात देकर 11 व्यक्ति लौटे घर
कोविड अस्पताल में 48 कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी
अम्बिकापुर संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि अम्बिकापुर नगर निगम अंतर्गत वसुंधरा बिहार के 41 वर्षीय पुरुष, मोमिनपुरा के 53 वर्षीय पुरूष, 42 वर्षीय पुरुष, 46 वर्षीय पुरुष, 38 वर्षीय महिला, जरहागढ़ के 44 वर्षीय पुरुष, नमनाकला के 76 वर्षीय पुरुष, 68 वर्षीय महिला, राजपुर के 40 वर्षीय पुरुष, फुन्दुरडिहारी 41 वर्षीय पुरुष तथा बाबूपारा के 61 वर्षीय पुरुष को 5 दिन के हॉस्पिटलाईजेशन होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर आज डिस्जार्च कर दिया गया है। कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 27 सितम्बर की स्थिति में 48 मरीज भर्ती हैं जिनका ईलाज जारी है। भर्ती मरीजों में सरगुजा जिले के 35, कोरिया जिले के 06, जशपुर जिले के 01, सूरजपुर जिले के 05 तथा बलरामपुर जिले के 01 मरीज हैं जिसमें 10 महिला और 38 पुरुष शामिल हैं। अब तक कोविड अस्पताल में कुल 836 कोरोना मरीज भर्ती किये गए हैं जिनमें से 788 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए है। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 26 मरीज सिम्पटम हैं। श्वास लेने में तकलीफ के कारण कुल 08 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है एवं 04 अन्य मरीजों को समय-समय पर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक या माईल्ड सिम्पटोमेटिक हैं। भर्ती 05 मरीज को उच्च रक्तचाप, 07 मरीज को मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप तथा 03 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बीपी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here