भाटापारा- प्रदेश में रेत के अवैध खनन और पत्रकारों पर हो रहे हमलों को रोकने पत्रकार सुरक्षा कानून लाने सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने 2 अक्टूबर से आमरण अनशन पर है। धरने के सर्मथन में प्रदेश संगठन मंत्री कात्यायनी देवी और भाटापारा विधानसभा के कार्यकर्ता भी पहुंचे। कात्यायनी देवी ने बताया कि प्रदेश के छोटी-बड़ी रेत घाटों में लगातार रेत का अवैध खनन खुलेआम चल रहा है। इसकी शिकायत कई बार तहसीलदार से लेकर कलेक्टर और टीआइ से लेकर एसपी तक से की गई, लेकिन अवैध खनन का सिलसिला थम नहीं रहा है। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनहित मुद्दों और भ्रष्टाचार के मुद्दे को उजागर करने वाले पत्रकारों पर जानलेवा हमला और मारपीट जैसी घटना को रोकने पत्रकार सुरक्षा कानून व्यवस्था लाने की मांग की।