अमित जोगी पर एफआईआर की मांग करने वाले आदिवासी नेता सन्त कुमार नेताम को एसपी और टीआई ने किया चलता, मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत और जाएंगे कोर्ट– नेताम
बिलासपुर- जोगी परिवार को मरवाही से खदेड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संत कुमार नेताम को गौरेला थाना टीआई और उसके बाद एसपी गौपेम ने अमित जोगी पर एफआईआर न करते हुए चलता कर दिया हाईपावर कमेटी द्वारा फर्जी करार दिए गए कंवर आदिवासी प्रमाण पत्र को लेकर अमित जोगी पर एफआईआर कराने प्रयासरत सन्त कुमार नेताम ने घटना की शिकायत सीएम भूपेश बघेल से करने और एफआईआर के लिए कोर्ट जाने की जानकारी दी है।
आदिवासी नेता संत कुमार नेताम ने बताया कि बीते कल 17 दिसंबर को आ गौरेला थाना पहुंचकर जनता कांग्रेस नेता अमित जोगी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किए जाने की मांग उन्होंने की। जिसपर गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने से इंकार करने के साथ ही आवेदन पत्र भी नहीं लिया गया। मामले की शिकायत जब पुलिस कप्तान सूरज सिंह परिहार से की गई तो उन्होंने भी सहयोग से साफ इनकार कर दिया।
आदिवासी नेता संत कुमार नेताम ने आगे कहा कि यदि अमित जोगी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं किया जाता है। तो मामले की शिकायत प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से करेंगे यदि यहां भी न्याय नहीं मिलता है तो कोर्ट की शरण में भी जाएंगे।
गौरतलब है कि संत कुमार नेताम की ही शिकायत पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला छानबीन समिति ने जोगी की जाति मामले को लेकर जांच पड़ताल की थी। जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट को राज्य स्तरीय छानबीन समिति के पास भेजा गया था। रिपोर्ट के आधार पर ही राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने आदेश जारी कर जोगी के आदिवासी प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया। इसी आधार पर अक्टूबर में मरवाही उपचुनाव के दौरान गौरेला पेंड्रा मरवाही चुनाव अधिकारी ने अमित जोगी का नामांकन रद्द कर दिया था।