रायपुर- नगर निगम अब कोरोना पॉजिटिव आने वाले नागरिकों के घरों में स्टीकर के साथ ही पॉम्पलेट और पोस्टर भी चिपकाकर वहां आसपास रहने वालों को आगाह करेगा कि संबंधित घर से दूरी बनाकर रखें. वहीं इस चेतावनी के बावजूद पॉजिटिव वाले घर से यदि कोई बाहर निकलकर संक्रमण फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि 29 जुलाई को मंगलबाजार के पास स्थित स्वीपर कॉलोनी के एक पॉजिटिव युवक द्वारा तीन दिन से अस्पताल में भर्ती को लेकर निगम और पुलिस को गुमराह किया गया.
