रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के कलेक्ट्रेट गार्डन के पास जूस के ठेले पर पेमेंट को लेकर विवाद हुआ, इस दौरान आरोपी राजू साहू ने अज्ञात शख़्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, हमले से अज्ञात शख़्स की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक का उम्र 50 साल बताया जा रहा है, पुलिस ने आरोपी राजू साहू को गिरफ्तार कर लिया है, यह घटना सिविल लाइन थाना इलाके का है.
मालूम हो कि पिछले 5 दिनों में चाकूबाजी की 06 घटना हो चुकी है जिसमें अब तक 4 लोगों ने अपनी जान गवा दी है, जिससे राजधानी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे है, एक के बाद एक हत्याएं हो रही हैं जिसे पुलिस रोकने में नाकाम नजर आ रही है.