रायपुर- राजधानी के तीनों अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के लिए अब सरकारी शिक्षक के बजाय संविदा शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए 70 पदों पर भर्ती के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाया है। अभी तक 5000 से अधिक आवेदन आ चुके हैं।

शिक्षक भर्ती के लिए मारामारी है। 70 पदों के लिए संविदा भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तिथि चार सितंबर 2020 है। शाम पांच बजे तक स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदन किया जा सकता है। स्कूल शिक्षा का विभाग दावा था कि 15 जुलाई से ही ऑनलाइन अंग्रेजी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पढ़ाई शुरू करना तो तो दूर, अफसरों ने शिक्षकों की भर्ती करने में भी लापरवाही की।

रायपुर में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के संचालन के लिए जो समिति बनी है, उसमें कलेक्टर अध्यक्ष हैं और सचिव जिला शिक्षा अधिकारी को बनाया गया है। रायपुर में आरडी तिवारी स्कूल आमापारा, बीपी पुजारी स्कूल राजातालाब और शहीद स्मारक स्कूल फाफाडीह का चयन उत्कृष्ट विद्यालय के लिए किया गया है। इनमें 1600 बच्चों का दाखिला हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here